ट्राईसिटी के मोहाली में लगी 100-100 के नोट देने वाली पहली मशीन

Thursday, Nov 24, 2016 - 11:33 AM (IST)

मोहाली (प्रदीप): स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व हिन्दुस्तारन पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. में हुए समझौते के बाद आज मोहाली के फेज-3ए के पैट्रोल पंप पर ट्राईसिटी की पहली मशीन देर शाम शुरू की गई। इस संबंध में प्रोपाइटर फेज-3ए पैट्रोल पंप व पैट्रोल पंप मालिक एसोसिएशन मोहाली के उपाध्यक्ष सोहन सिंह ने बताया कि इस मौके पर हिन्दूस्तार पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. के सीनियर सेल्स अफसर अविनाश डोगरा, सुखदीप सिंह मोहाली उपस्थित थे। सोहन सिंह ने मशीन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गत 8 नवम्बर को देशभर में नोटबंदी के चलते लोगों को आ रही दिक्कत को ध्यान में रखते हुए एच.पी.सी.एल. ने एस.बी.आई. से करार किया और इसके बाद ट्राईसिटी में लोगों की सहूलियत के लिए 100-100 के नोट देने वाली मशीनें लगाई जाएगी, जिसका आगमन मोहाली के इस पैट्रोल पंप पर लगाकर श्री गणेश किया गया है। उन्होंने बताया कि जिस तरह लोग अपने ए.टी.एम. कार्ड को ए.टी.एम. मशीन में स्वाइप करके पैसे निकालते हुए उसी तरह ए.टी.एम. धारक पैट्रोल पंपों पर 100-100 के नोट प्राप्त करने के लिए इस मशीन पर स्वाइप करके प्राप्त कर सकते है। 


 

Advertising