नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए इस तरह प्रयास कर रहा है भारत

Thursday, Jan 02, 2020 - 09:56 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने गुरुवार को कहा कि भारत में आर्थिक अपराध कर विदेश भागे अपराधी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के शीघ्र प्रत्यर्पण के लिए ज़मीनी स्तर पर हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां नियमित ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में कहा कि नीरव मोदी के दोनों मामलों की लंदन के वेस्टमिन्स्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम नीरव मोदी के भारत में शीघ्र प्रत्यर्पण को सुनिश्चित करने के लिए सब तरह के उपाय कर रहे हैं।'' मेहुल चोकसी के बारे में श्री कुमार ने बताया कि भारत सरकार ने एंटीगुआ एवं बारबूडा की सरकार से अनुरोध किया है कि वह चोकसी के प्रत्यर्पण को सुनिश्चित करने की कानूनी प्रक्रिया को फास्ट ट्रैक पर लाये ताकि उसे भारत लाकर कानून के समक्ष पेश किया जा सके।

 

Yaspal

Advertising