इस क्रिप्टो Coin ने साल 2021 में 1 लाख को बनाया 2 करोड़

Thursday, Jan 13, 2022 - 07:56 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पिछले वर्ष के दौरान क्रिप्टो के कई कोइन्स ने रिटर्न के मामले में इक्विटी और निवेश के अन्य माध्यमों को बुरी तरह से पछाड़ दिया है। क्रिप्टो करंसी ए.एक्स.एस. (AXS) पिछले साल सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली क्रिप्टो करंसी बन गई है। यदि पिछले साल जनवरी में किसी ने इस करंसी में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो 20236 प्रतिशत रिटर्न के साथ यह रकम 2 करोड़ 33 लाख रूपए से ज्यादा हो जाती, जबकि यही एक लाख रूपए का निवेश OMI ओ.एम.आई. क्रिप्टो करंसी में करने पर भी 2 करोड़ रूपए ही मिलते। हम यहां पिछले साल सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले 15 क्रिप्टो कोइन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन क्रिप्टो कोइन्स ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।

यदि आप भी क्रिप्टो में निवेश करके करोड़पति बनना चाहते हैं तो WAZIRX (वजीर एक्स ) लिंक पर क्लिक करें।


रिटर्न देने के मामले में SAND पिछले साल तीसरे नंबर पर रहा है और इसने 18245  प्रतिशत के रिटर्न दिए हैं और इसमें एक लाख रुपए के निवेश पर अब 1.83  करोड़ रुपए मिलते जबकि रिटर्न के मामले में XYO चौथे नंबर पर रहा है और इसने 16509  प्रतिशत का रिटर्न दिया है। MATIC ने  पांचवें नंबर पर रह कर 16112 प्रतिशत रिटेन दिया है जबकि LUNA 14873 प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर है।  FTM ने 2021 में 13602  प्रतिशत रिटर्न दिया है जबकि SOL 13239 प्रतिशत रिटर्न के साथ आठवें नंबर पर रहा है। KDA 10089  प्रतिशत के साथ नौवें स्थान पर है जबकि VRA 9323 प्रतिशत के साथ दसवें स्थान पर रहा है।

इस सूची में 11वे  स्थान पर रहे BAKE ने 2021  में 8251  प्रतिशत रिटर्न दिए हैं जबकि TEL 7934 प्रतिशत रिटर्न के साथ 12वें और ONE 6327 प्रतिशत रिटर्न के साथ 13वें स्थान पर रहा है। MANA ने पिछले साल 4793  प्रतिशत रिटेन दिए हैं और यह रिटर्न देने वाले क्रिप्टो कोइन्स में 14वें स्थान पर हैं जबकि RNDR 4771 प्रतिशत रिटर्न के साथ 15वें स्थान पर है।
यदि आप भी क्रिप्टो में निवेश करके करोड़पति बनना चाहते हैं तो WAZIRX (वजीर एक्स ) लिंक पर क्लिक करें।

क्रिप्टो करंसी संबंधी खबरों के लिए पंजाब केसरी के पेज को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और एप डाऊनलोड करें

डिस्क्लेमर - यह खबर पाठकों को सिर्फ क्रिप्टो करंसी की जानकारी देने के लिए है। क्रिप्टो करंसी में क्रिप्टो निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। इसमें निवेश करने से पहले अच्छे निवेश सलाहकार की मदद जरूर लें।
 

Yaspal

Advertising