अब बार-बार रिचार्ज की टेंशन खत्म: ये कंपनी लाई धांसू प्लान, सिर्फ 1999 रुपए में पाएं एक साल की वैलिडिटी
punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 03:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए एक शानदार और किफायती प्लान पेश किया है। मात्र 1999 रुपए में मिलने वाला यह साल भर का प्रीपेड प्लान अब यूजर्स के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है। कंपनी का दावा है कि इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स Airtel और Reliance Jio को कड़ी टक्कर देते हैं।
Get Power-Packed for a Whole Year with BSNL ₹1999 Plan.
— BSNL India (@BSNLCorporate) August 6, 2025
Experience 600GB data & unlimited calls for straight 365 days.
Say Goodbye to Monthly Recharges.
Recharge now via https://t.co/yDeFrwK5vt#BSNL #BSNLPlan #PrepaidPlan #BSNLOffer #Digitalindia #BSNLBigDataPlan pic.twitter.com/BHY1jehAIi
BSNL का धमाकेदार ऑफर
हाई-स्पीड डेटा- 600GB
कॉलिंग- अनलिमिटेड वॉयस
SMS- हर दिन 100
वैलिडिटी- 365 दिनों
Airtel का विकल्प
Airtel के पास भी 365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान उपलब्ध है, लेकिन इसकी कीमत 2249 रुपए है।
- 30GB डेटा
- अनलिमिटेड कॉलिंग
- 3600 SMS
- इसके अलावा इस प्लान में Perplexity Pro का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन, स्पैम अलर्ट, और फ्री हेलो ट्यून जैसी सुविधाएं शामिल हैं। अगर आप लंबी वैधता और कम कीमत में बेहतर सर्विस चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।
ये भी पढ़ें...
- Heavy Rain Alert: रक्षाबंधन पर होगी भारी बारिश, IMD ने 39 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट; कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात
उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है। पहाड़ों पर लगातार हो रही तेज बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में दिखने लगा है। राज्य की प्रमुख नदियों- गंगा और यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 39 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। चेतावनी दी गई है कि 9 अगस्त से वर्षा की तीव्रता और बढ़ेगी। इस बीच, 13 अगस्त तक बादलों की आवाजाही और रुक-रुक कर बारिश की संभावना बनी रहेगी।