दुर्लभ है यह काला हीरा, करोड़ों में है कीमत

Wednesday, Jan 19, 2022 - 12:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दुनिया भर में एक से बढ़ कर एक रत्न और नगीने पाए जाते हैं लेकिन हाल ही में लोगों के लिए एक ऐसे हीरे की प्रदर्शनी लगाई गई है कि जिसे अब तक का सबसे महंगा रत्न कहा जा रहा है। दुबई में दुनिया का सबसे महंगा हीरा पहली बार लोगों के सामने लाया गया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी इसे दुनिया के "सबसे बड़े कट हीरे" का दर्जा दिया है।



इस दुर्लभ काले कार्बानाडो हीरे का नाम "The Enigma" रखा गया है। हिंदी में इसका अर्थ पहेली है। ये हीरा दुबई की ज्वेलरी कंपनी सोथबी के पास है और अब जल्द ही इसकी नीलामी होने वाली है।

क्या कहना है कि हीरे को लेकर एक्सपर्ट्स का
सोथबी के ऑक्शन हाउस ज्वेलरी एक्सपर्ट के अनुसार यह हीरा उस समय का है जब एक उल्का पिंड 2600 साल पहले पृथ्वी से टकराया था। इसी लिए इस काले हीरे की कीमत लगभग पांच मिलियन डॉलर तक होगी जोकि भारतीय करेंसी के मुताबिक 50 करोड़ रुपये बनती है। इस तरह के काले हीरे सिर्फ ब्राजील और मध्य अफ्रीका में ही पाए गए हैं।

इस दुर्लभ हीरे को दुबई में प्रदर्शनी के बाद लॉस एंजिल्स और लंदन में लोगों को दिखाया जाएगा। इस हीरे की नीलामी तीन फरवरी से शुरू की जाएगी जो सात दिन तक चलेगी।

 

 

Hitesh

Advertising