मौत के मुंह से बचकर निकली ये जानी-मानी एक्ट्रेस, Big B की इस ऑनस्क्रीन बहन के साथ हुआ था खौफनाक हादसा

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 01:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क। बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस राधिका सरथकुमार की जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार वह एक भयानक आतंकवादी हमले का शिकार होने से बाल-बाल बची थीं? यह हादसा इतना खौफनाक था कि इसमें कई लोगों की जान चली गई थी।

PunjabKesari

अमिताभ बच्चन की ऑनस्क्रीन बहन

हिंदी सिनेमा के दर्शक राधिका को खास तौर पर फिल्म 'आज का अर्जुन' में अमिताभ बच्चन की बहन और 'नसीब अपना अपना' में चंदो के किरदार के लिए याद करते हैं। हिंदी में भले ही उन्होंने कम फिल्में की हों लेकिन तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा में उनका बहुत बड़ा नाम है और वह आज भी एक्टिंग में सक्रिय हैं।

PunjabKesari

जब आतंकी हमले से बची जान

यह खौफनाक घटना साल 2019 में हुई थी। एक्ट्रेस राधिका श्रीलंका के जिस शांग्री-ला होटल में ठहरी हुई थीं उसी होटल को ईस्टर संडे के दिन हुए सीरियल बम धमाकों में निशाना बनाया गया था। कोलंबो और नेगोंबो के कई चर्चों और लग्जरी होटलों पर हुए इन हमलों में करीब 250 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। राधिका की किस्मत अच्छी थी कि वह धमाके से कुछ घंटे पहले ही होटल से निकल चुकी थीं। अगर वह वहां होतीं तो शायद उनकी जान भी खतरे में पड़ सकती थी। इस दर्दनाक अनुभव ने उनकी जिंदगी पर एक गहरा असर डाला।

यह भी पढ़ें: Pilot Sleep In Flight: प्लेन में लंबी उड़ान के दौरान क्या सोते हैं पायलट! जानें कैसे करते हैं ड्यूटी के दौरान आराम?

PunjabKesari

फिल्मी कहानी जैसी निजी जिंदगी

राधिका की निजी जिंदगी भी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। उनके पिता ने एक बड़े फिल्म स्टार की हत्या कर दी थी जिसकी वजह से उनका बचपन श्रीलंका में बीता। उन्होंने तीन शादियां कीं जिनमें से पहली दो असफल रहीं। तीसरी शादी एक्टर और राजनेता सरथकुमार से हुई जो सफल रही। राधिका की जिंदगी के ये अनुभव दिखाते हैं कि वह न सिर्फ पर्दे पर बल्कि असल जिंदगी में भी एक मजबूत और बहादुर इंसान हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News