सिनेमा जगत को लगा एक और बड़ा झटका, कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद इस एक्टर का हुआ निधन

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 10:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिल और मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रविकुमार मेनन का 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले कुछ महीनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और चेन्नई के वेलाचेरी स्थित प्रशांत अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। 4 अप्रैल, शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके बेटे ने इस दुखद खबर की पुष्टि की। रविकुमार मेनन काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। उनके परिवार और डॉक्टरों ने उनकी सेहत को लेकर पूरी कोशिश की, लेकिन आखिरकार वह जिंदगी की जंग हार गए। उनके निधन की खबर से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

अंतिम संस्कार की तैयारियां

रविकुमार मेनन का पार्थिव शरीर उनके चेन्नई के वलसरवक्कम स्थित आवास ले जाया गया, जहां उनके प्रशंसकों और इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। परिवार के मुताबिक, जल्द ही उनका अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा।

साउथ सिनेमा में पांच दशक का शानदार सफर

रविकुमार मेनन ने अपने करियर की शुरुआत 1968 में मलयालम फिल्म 'लक्षप्रभु' से की थी। इसके बाद उन्होंने 1975 में आई 'उल्लास यात्रा' में लीड रोल निभाया। तमिल सिनेमा में उन्होंने 'आशीर्वादम' और के बालाचंदर की 'अवर्गल' (1977) जैसी यादगार फिल्मों में काम किया।

ममूटी और रजनीकांत जैसे दिग्गजों संग किया काम

अपने पांच दशकों के करियर में रविकुमार मेनन ने कमल हासन, रजनीकांत, मोहनलाल और ममूटी जैसे बड़े सितारों के साथ स्क्रीन साझा की। उन्होंने निर्देशक के बालाचंदर और जे शशिकुमार जैसे दिग्गज निर्देशकों के साथ भी काम किया।

टेलीविजन से भी बनाई अलग पहचान

रविकुमार सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि टेलीविजन जगत में भी अपनी पहचान बना चुके थे। उन्हें 'जन्नल: मारबू कविथैगल' टीवी शो से खास लोकप्रियता मिली। हाल ही में, वह कलैगनार टीवी पर 'कन्नेधीरे थोंड्रिनल' और तेलुगु शो 'अनुबंधम' में नजर आए थे।

फैंस और सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

रविकुमार मेनन के निधन की खबर सुनकर फैंस और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक उनके बेहतरीन अभिनय और सादगी को याद कर रहे हैं। इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकारों ने भी उनके परिवार को सांत्वना दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News