अररिया में देश-विरोधी नारे लगाने के मामले में तीसरे आरोपित ने किया सरेंडर

Wednesday, Mar 21, 2018 - 02:13 PM (IST)

अररिया: बिहार के अररिया जिले में देश विरोधी नारे लगाने के मामले में तीसरे आरोपित आबिद रजा ने बुधवार को सरेंडर कर दिया है। इस मामले में दो युवकों को पहले ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 

जानकारी के अनुसार, पुलिस तीसरे आरोपी आबिद रजा की गिरफ्तारी को लेकर पिछले छह दिनों से गश्त कर रही थी। वायरल वीडियो की जांच करने के लिए मंगलवार को फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला(एफएसएल) की टीम अररिया पहुंची थी। उन्होंने दोनों गिरफ्तार आरोपितों सुल्तान आजमी और शहजाद आलम की आवाज के नूमने भी जेल से प्राप्त किए हैं। मुजफ्फरपुर इकाई की एफएसएल टीम के निदेशक एसके सिंह का कहना है कि जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि वीडियो असली है या फर्जी।

गौरतलब है कि अररिया लोकसभा चुनावों में राजद उम्मीदवार की जीत के बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें देश विरोधी नारे लगाए जा रहे थे। सत्तापक्ष इस वीडियो को लेकर विपक्ष पर हमला बोल रहा है तो वहीं विपक्ष का कहना है कि यह भाजपा के लोगों की साजिश है। 

Punjab Kesari

Advertising