Facebook पर हुई थी दोस्ती, वीडियो कॉल पर की शर्मनाक हरकतें, फिर महिला के साथ जो हुआ...
punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 08:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के समस्तीपुर में ऑनलाइन धोखाधड़ी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला से दोस्ती करके उसे ब्लैकमेल किया गया और उससे 50 लाख रुपये से ज़्यादा की ठगी की गई। इस मामले में साइबर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
फेसबुक पर हुई दोस्ती
पुलिस के मुताबिक, समस्तीपुर की रहने वाली एक महिला की दोस्ती करीब छह साल पहले महाराष्ट्र के योगेश सुरेश चौथे से फेसबुक पर हुई थी। धीरे-धीरे उनकी बातचीत वीडियो कॉलिंग तक पहुंच गई। आरोपी ने महिला का भरोसा जीता और उससे आर्थिक मदद के बहाने पैसे मांगने लगा।
ब्लैकमेलिंग की शुरुआत: जब महिला ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपी ने वीडियो कॉल के दौरान लिए गए अंतरंग वीडियो और तस्वीरों को वायरल करने की धमकी दी।
50 लाख की ठगी: इस ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर महिला ने उसे करीब 25 लाख रुपये कैश और 263.8 ग्राम सोना दिया, जिसकी कीमत भी लगभग 25 लाख रुपये है। आरोपी कई बार समस्तीपुर आया और महिला ने उसे छिपकर ये सब दिया।
ऐसे खुला राज: यह मामला तब सामने आया जब महिला के पति को इस बारे में पता चला और उन्होंने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा
शिकायत मिलते ही पुलिस ने एक योजना बनाई। महिला ने पुलिस के कहने पर आरोपी को और पैसे देने का लालच देकर समस्तीपुर बुलाया। जैसे ही योगेश मगरदही घाट के पास एक मॉल के पास पहुंचा, पहले से तैयार पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के मोबाइल की तलाशी लेने पर पुलिस को कई और महिलाओं के साथ आपत्तिजनक चैट और तस्वीरें मिलीं, जिससे पुलिस को शक है कि उसने देश भर में और भी कई महिलाओं को इसी तरह ठगा होगा। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जाँच जारी है।