दिल्ली-मुंबई में लगातार कम हो रहे कोरोना केस, केरल समेत इन राज्यों ने बढ़ाई टेंशन

Friday, Jan 28, 2022 - 08:34 PM (IST)

नेशनल डेस्कः एक तरफ दिल्ली और मुंबई में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ केरल समेत कई राज्यों में कोविड केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 54,537 नए मरीज मिले जिसके बाद कुल मामले 58,81,133 हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज 352 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई है जिसके बाद मृतक संख्या 52,786 हो गई है। आज रिपोर्ट हुई मौतों में से 94 पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई हैं जबकि केंद्र के नए दिशा-निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के तहत मिली अपील के आधार पर 258 मौतों को कोविड के कारण मृत्यु माना गया है।

बृहस्पतिवार को राज्य में कोविड के 51,739 नए मामले मिले थे जबकि मंगलवार को एक दिन में अबतक के सबसे ज्यादा 55,475 मरीजों की पुष्टि हुई थी। आज राज्य में सबसे ज्यादा 10,571 मामले एर्नाकुलम में मिले हैं। इसके बाद 6735 संक्रमितों की पुष्टि तिरुवनंतपुरम में हुई है। स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,33,447 है जिनमें से 3.5 फीसदी अलग अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं 54,94,185 लोग संक्रमण मे मुक्त हो चुके हैं।

Yaspal

Advertising