इन भारतीय स्टूडेंट पर होगा अापकाे भी गर्व, पढ़े इनकी कहानी(Pics)

Saturday, Apr 30, 2016 - 05:56 PM (IST)

नई दिल्लीः दूसराें की मदद करने वाले लाेग अाज के समय में मिलने बेहद मुश्किल है। क्याेंकि अाज के समय में हर शख्स अपनी ही खुद की परेशानियाें से इतना घिरा हुअा है कि उसके पास दूसराें की मदद करने का समय ही नहीं है। लेकिन ये स्टूडेंट खुद पढ़ाई करने के साथ-साथ बिना काेई फीस लिए इस बेवसाइट और फाेन के जरिए दूसरे बच्चाें काे भी उनकी पढ़ाई में मदद कर रहे है।

कहां से हुई शुरुअातः-
इस बेवसाईट की शुरुअात समर्थवीर सिदना ने की है। जाे पंजाब के फाजिलका जिला, जलालाबाद के रहने वाले है। उन्हाेंने 2015 में ही अाईअाईटी दिल्ली से कैमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की है। जेईई के टेस्ट की तैयारी के दाैरान उन्हें कई मुश्किलाें का सामना करना पढ़ा। तब उन्हें अहसास हुअा कि उनकी तरह ही कई एेसे स्टूडेंट हाेंगे, जिन्हें टेस्ट की तैयारी के दाैरान एेसी ही परेशानी का सामना करना पड़ता हाेगा। बस फिर क्या था एेसे ही स्टूडेंट्स की मदद के लिए उन्हाेंने इस बेवसाइट की शुरुअात की।

ये 6 स्टूडेंट करते हैं लाेगाें की मददः-

1) सिद्धार्थ सचानः- अाईअाईटी दिल्ली में फर्स्ट ईयर कैमिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट सिद्धार्थ सचान काे मार्डन फिजिस्कस पसंद है। वे टाइम मैनेजमेट में काफी अच्छे है। उनका कहना है कि अगर काेई भी किसी भी तरह से परेशान है, ताे वह उनसे बात कर अपनी परेशानी काे खत्म कर सकता है। वह उन्हें अान द स्पाट साेचने की स्किलस सीखने में मदद कर सकते है।

2) शुभमः-  अाईअाईटी दिल्ली में फर्स्ट ईयर शुभम का कहना है कि अपनी कैमिस्ट्री स्किलस की वजह से उन्हाेंने जेईई का टेस्ट पास किया। वे कभी भी किसी काम काे ना नहीं कहते। उनका मानना है कि अगर किसी भी स्टूडेंट काे कैमिस्ट्री से रिलेडट काेई भी परेशानी है, ताे वह एेसे शख्स है, जाे अापकी परेशानी हल कर सकते है।

3) शुभांकर दशः- अाईअाईटी दिल्ली में फर्स्ट ईयर स्टूडेंट शुभांकर दश का कहना है कि उन्हें फिजिक्स से उन्हें प्यार है। मैथेमैटिक्स उनके लिए एक भाषा और कैमिस्ट्री एक कला है। उन्हें अंतरिक्ष के विस्तार की खोज और मूल्यांकन से प्यार है। अगर अापकाे किसी भी सवाल का जवाब चाहते है, या फिर अपना ज्ञान बढ़ाना चाहते है, ताे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

4) विनायक गुप्ताः- अाईअाईटी दिल्ली से कैमिकल इंजीनियरिंग कर रहे विनायक गुप्ता काे सभी तरह की किताबें पढ़ने का शाैक है। उनका मानना है कि उन्हाेंने जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है।

5) धनंजय वर्माः- केरल के रहने वाले  धनंजय वर्मा भी अाईअाईटी दिल्ली में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट है। वे स्टूडेंट की कैमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स से संबंधित विषयाें में मदद करते है। इसके साथ ही वह टाइम मैनेजमेट से संबंधित किसी भी तरह की प्राब्लम काे हल करने में अापकी मदद कर सकते है।

6) पल्ला साईं भारतः- अांध्र प्रदेश के रहने वाले पल्ला साईं भारत अाईअाईटी दिल्ली में कम्पयूटर साईंस के स्टूडेंट है। फिजिक्स में खासी रूचि रखने वाले पल्ला साईं की थ्याेरी और हार्माेनिक माेशन में अच्छी पकड़ है। अाप इससे संबंधित किसी भी विषय में उनसे मदद ले सकते है।

Advertising