देश के प्रधानमंत्री से भी ज्यादा है इन मुख्यमंत्रियों की सैलरी, देखें CM Salary List

Saturday, Sep 18, 2021 - 10:17 AM (IST)

नई दिल्ली- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल 17 सितंबर को अपना 71वां जन्मदिन मनाया। बता दें कि पीएम मोदी को लोकतंत्र में सबसे बड़ा नेता माना जाता है, इसके अलावा उनका नाम दुनिया के सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री की लिस्ट में भी शामिल है।  


प्रधानमंत्री के हाथ में पूरे देश की कमान होती जो सरकार चलाने के लिए नई नीतियों को बनाता है लेकिन आपको बता दें कि इतनी बड़ी पोस्ट होने के बावजूद राज्य के कुछ ऐसे भी मुख्यमंत्री है जो पीएम से ज्यादा सैलरी लेते हैं। आज हम आपको उन मुख्यमंत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है।


ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेसिक सैलरी 1.60 लाख रुपये प्रतिमाह है। आइये जानते हैं देश के 5 अमीर मुख्यमंत्रियों के बारे में....

- सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में पहला नंबर तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर का है। तेलंगाना के सीएम की सैलरी 4.10 लाख रुपये प्रतिमाह है।

- वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  की सैलरी जानकर हैरान हो जाएंगे। केजरीवाल को हर महीने 3.90 लाख रुपये मिलते हैं।

-उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ  को हर महीने 3.65 लाख रुपये बतौर वेतन मिलता है।

-महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे भी हर महीने 3.40 लाख रुपये की सैलरी कमाते हैं।

-आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री Y.S. jagan Mohan Reddy की सैलरी 3.35 लाख रुपये प्रतिमाह है।

Anu Malhotra

Advertising