फिर लौट रहा है  मानसून, अगले दो दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश

Wednesday, Aug 18, 2021 - 03:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  दक्षिण पश्चिम मॉनसून करीब दो हफ्ते के बाद 19 अगस्त से फिर से उत्तर भारत में सक्रिय होगा।  मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर 19 से 21 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।


CJI की मीडिया को फटकार, कहा- जजों की नियुक्ति को लेकर कुछ खबरें बेहद दुर्भाग्यपूर्ण

आईएमडी ने  कहा कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 20- 21 अगस्त को बारिश होने का अनुमान है। बिहार के कुछ स्थानों पर 20- 22 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है।

 

उसम भरी गर्मी से बेहाल दिल्ली को आज मिलेगी राहत, भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी 
 

आईएमडी ने कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा वाले क्षेत्रों में 18 और 19 अगस्त को, मध्यप्रदेश में 18 से 20 अगस्त को, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में 18 अगस्त को बारिश हो सकती है। इसने कहा कि पूर्वोत्तर भारत और हिमालय के पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है।

vasudha

Advertising