मस्जिद चौक के पास धार्मिक जुलूस पर जमकर हुआ पथराव, जबरदस्त तोड़फोड़ के बाद ईद बाजार हुआ बंद
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 11:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क: झारखंड के हजारीबाग में रामनवमी के अवसर पर निकाले गए मंगला जुलूस के दौरान बड़ा बवाल हो गया। झंडा चौक मस्जिद गली मोड़ के पास जुलूस गुजर रहा था तभी अचानक पथराव शुरू हो गया। इस घटना के बाद हालात बिगड़ गए और भीड़ ने आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस हंगामे की वजह से ईद बाजार को भी बंद करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए हवाई फायरिंग भी की। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।
भीड़ ने की दुकानों में तोड़फोड़, ईद बाजार हुआ बंद
जुलूस में शामिल लोगों का आरोप है कि उनके ऊपर पहले पथराव किया गया, जिसके बाद भीड़ उग्र हो गई और आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ करने लगी। इस वजह से ईद बाजार को भी बंद करना पड़ा, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अरविंद कुमार सिंह, एसडीपीओ अमित आनंद समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए चार बार हवाई फायरिंग की और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया।
सीसीटीवी और ड्रोन फुटेज से होगी जांच
एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि हजारीबाग में रामनवमी से पहले और होली के बाद मंगला जुलूस निकालने की परंपरा है। इस दौरान गाना बजाया जा रहा था और लोग लाठी से करतब दिखा रहे थे। पुलिस अब इस पूरी घटना की जांच के लिए सीसीटीवी और ड्रोन फुटेज खंगाल रही है।
घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है लेकिन पुलिस ने पूरी तरह से हालात को नियंत्रण में ले लिया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।