लोकसभा चुनाव तक भारत-पाक वार्ता की कोई बड़ी उम्मीद नहीं

Thursday, Dec 27, 2018 - 11:26 PM (IST)

नई दिल्ली: अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भारत की पाकिस्तान के साथ औपचारिक वार्ता की कोई बहुत उम्मीद नहीं है। एक सरकारी अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अगले लोकसभा चुनाव के संपन्न होने तक भारत-पाकिस्तान वार्ता की कोई बहुत संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि सामान्यत: विदेश नीति घरेलू मामलों पर ही केंद्रित रहेगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा दिए गए उर्दू या हिन्दी के ‘शतरंज की चाल’ मुहावरे का अर्थ शायद अंग्रेजी के ‘गेम ऑफ चैस’ का अनुवाद से ज्यादा कुछ नहीं हो सकता। 

करतारपुर कॉरीडोर समारोह के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों की टिप्पणियों के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘शतरंज की चाल का अर्थ कुछ और होता है।’अधिकारी ने कहा कि करतापुर कॉरीडोर एक ‘महत्वूर्ण घटनाक्रम’ है , लेकिन स्पष्टतया यह ‘कूटनीतिक पहल’ नहीं है। यह सीधे तौर पर सांस्कृतिक मुद्दा है और यह सिख यात्रियों की मांग है। उन्होंने कहा, ‘इसका यह मतलब नहीं कि हम वार्ता शुरू करने जा रहे हैं।’

shukdev

Advertising