Rain Alert: 17 से 18 जुलाई तक राजस्थान में कई जगह भारी बारिश की संभावना , IMD ने जारी की अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 01:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मौसम विभाग ने एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से राजस्थान के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार व शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार, ‘‘दक्षिण पश्चिमी बिहार व आसपास के क्षेत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर बना सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ेगा। इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 17 जुलाई से पुनः भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।''

इसने कहा, ‘‘कोटा, भरतपुर संभाग में 17 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश और 18 जुलाई को कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा, अजमेर, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।''

मौसम विभाग ने बताया कि बीकानेर संभाग में आगामी दो दिन हल्की-मध्यम बारिश होने व जोधपुर संभाग में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है। इसने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले चौबीस घंटे की अवधि में राज्य के अनेक स्थानों पर मध्यम से अति भारी बारिश हुई। सर्वाधिक 186.0 मिलीमीटर बारिश रामगंजमंडी (कोटा) में दर्ज की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News