देश में ऐसे भी जज हैं, जिन्हें झुकाया जा सकता है : जस्टिस चेलमेश्वर

Sunday, Mar 03, 2019 - 03:04 AM (IST)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस जे. चेलमेश्वर ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के मंच पर राजदीप सरदेसाई के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। राजदीप द्वारा पूछे जाने पर कि क्या जज समझौता कर रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘यह व्यक्ति पर निर्भर करता है। मैं कह सकता हूं कि कुछ जज ऐसे हैं, जिन्हें झुकाया जा सकता है, लेकिन सभी जजों को एक ही नजर से देखना सही नहीं है।’’ 

चेलमेश्वर ने कहा कि लोकतंत्र में सवाल पूछना कोई विरोध नहीं होता। सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ प्रैस कॉन्फ्रैंस पर चेलमेश्वर ने कहा कि अगर कुछ कभी नहीं हुआ, इसका मतलब यह नहीं कि कभी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में भी न्यायपालिका में संकट आता रहा है। ऐसे में जजों को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब मैंने सवाल उठाए तो कुछ लोगों ने कहा कि मैं कोई एजैंडा चला रहा हूं, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता।

Pardeep

Advertising