जुमे की नमाज पढ़कर घर लौट रहे युवक को पहले खंभे से बांधकर जमकर पीटा, फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया!
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 11:29 PM (IST)
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के मोहल्ला मुस्तफाबाद नई बस्ती में शुक्रवार को मस्जिद से नमाज पढ़कर वापस लौट रहे युवक को तीन युवकों ने जिंदा जलाने की कोशिश की। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक युवक आग से लगभग 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए उसे उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार थाना इस्लामनगर क्षेत्र के मोहल्ला मुस्तफाबाद नयी बस्ती के रहने वाला महबूब (20) शुक्रवार को सहसवान रोड पर स्थित मस्जिद में नमाज पढ़कर लौट रहा था, एक दिन पूर्व नमाज पढ़ने के दौरान उसकी तीन आरोपियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, लेकिन उस बीच वहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों का बीच-बचाव कर दिया और मामला शांत करा दिया।
आज जुमे की नमाज के बाद महबूब अपने घर लौट रहा था जब वह कुछ दूरी पर पहुंचा, तभी तीनों आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और महबूब को रस्सियों से बिजली के खंभे से बांधकर पहले जमकर पीटा। इसके बाद पेट्रोल डालकर जिंदा आग लगा दी गई। आग से रस्सियां जल गईं, इससे वो बंधनमुक्त हो गया और चीख-पुकार करते घर पहुंच गया। हालांकि, तब तक वह 70 फीसदी जल चुका था।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हिरदेश कुमार कठेरिया के अनुसार विवाद की कोई सूचना युवक द्वारा पुलिस को नहीं दी गई और ना ही युवक के परिजनों द्वारा पुलिस को कोई तहरीर दी गई है। उन्होंने बताया कि जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ में पाया गया कि युवक महबूब ने ही एक पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल लिया था और घटना भी उसी वक्त के आसपास की है। उनके अनुसार मामला संदिग्ध है। जांच के लिए पेट्रोल पंप का सीसीटीवी फुटेज भी लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
