हाथियों के साथ युवक को सेल्फी लेना पड़ा महंगा

punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2017 - 11:37 PM (IST)

पत्थलगांव: छत्तीसगढ़ में पत्थलगांव के बलरामपुर वन मंडल अंतर्गत ग्राम जरहाडीह जंगल में हाथियों के साथ मोबाइल फोन से सेल्फी लेने के दौरान रविवार को एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। 

हाथी रिजर्व क्षेत्र निदेशक और वन संरक्षक के.के. बिसेन बताया कि हाथियों के दल के समीप पहुंच कर नसीम खान नामक एक युवक अपने मोबाइल फोन से सेल्फि फोटो लेने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान हाथियों के दल में से एक हाथी ने नसीम को अपनी सुंड में लपेट कर पेड़ की ओर उछाल दिया। काफी उचांई से नीचे गिरने के बाद उस हाथी ने युवक को जमीन पर पैरों से कुचल कर मार डाला।

उन्होंने बताया कि इस घटना के दौरान जंगल में ग्रामीणों की काफी भीड़ थी। लेकिन हाथियों के उग्र हो जाने के बाद वहां भगदड़ मच गई। इससे एक युवक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News