नवजात की नाभि से निकले कीड़े, 15 वर्ष पहले आया था ऐसा केस

Sunday, Oct 15, 2017 - 10:00 PM (IST)

बड़वानी: मध्यप्रदेश के बड़वानी के जिला अस्पताल स्थित एसएनसीयू में एक नवजात की नाभि में से लगातार कीड़े निकलने की अजीबोगरीब घटना सामने आने पर उसे रविवार को इंदौर रेफर कर दिया गया। अस्पताल के एसएनसीयू प्रभारी तथा नोडल अधिकारी डॉ जेपी नागौर ने बताया कि धार जिले के मनावर क्षेत्र से शनिवार रात्रि 1 सप्ताह का शिशु यहां लाया गया था जिसकी नाभि से लगातार कीड़े निकल रहे थे।

रात्रि में उसे विभिन्न दवाओं की सहायता से स्थिर किया गया तथा निकलने वाले कीड़ों को साफ कर अलग किया गया। उन्होंने बताया कि ऐसा मक्खियों द्वारा जंगली जानवर से संक्रमण मानव शरीर में फैलाने के चलते होता है लेकिन शिशुओं में यह काफी कम देखा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की घटना 15 वर्ष पूर्व पश्चिम बंगाल में देखी गई थी। उन्होंने कहा कि इंदौर जैसे बड़े केंद्र में इसके परीक्षण की आवश्यकता के चलते शिशु को वहां रेफर कर दिया गया है । 
 

Advertising