प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने रोकी केजरीवाल की कार, देखें Video

Wednesday, May 17, 2017 - 05:47 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल की कुछ महिला कर्मियों ने आज सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के सामने प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें बिना कोई कारण बताए 4 महीने पहले नौकरी से निकाल दिया गया। इस बारे में जब भी उन्होंने मख्यमंत्री से मिलना चाहा तो उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने जब घर से निकल रहे केजरीवाल की गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जबरन उन्हें वहां से खदेड़ दिया।


प्रदर्शनकारियों ने मीडियाकर्मियों से कहा कि मुख्यमंत्री को उनकी परेशानियों की कोई सुध नहीं है। वह ढंग से बात करने को भी तैयार नहीं है। वह कई बार केजरीवाल से मिलने की कोशिश कर चुकी हैं लेकिन हर बार सुरक्षाकर्मी उन्हें खदेड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि खुदकेजरीवाल भी उनकी समस्याएं सुनने को तैयार नहीं है। ऐसे में वह बड़ी उलझन में हैं और अपने भविष्य को लेकर बहुत चिंतित हैं। प्रदर्शन कर रही महिलाओं का पहले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह केजरीवाल से बात करने की कोशिश करती हुई नजर आ रही हैं लेकिन महिला सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें जबरन हटा दिया जाता है। अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि इन महिलाओं को किस वजह से नौकरी से निकाला गया है।  

 

 

 

Advertising