महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, 15 दिन पहले लौटी थी ससुराल

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 12:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क.  2 साल से पति से अलग रहने के बाद एक महिला 15 दिन पहले अपने ससुराल लौटी और अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। हत्या का खुलासा तब हुआ जब मृतक का फोन उसकी बहन ने कॉल किया और उसने जवाब नहीं पाया। बहन ने पड़ोसी से भाई का हाल जानना चाहा, जिसने घर पर खून से सना शव देखा। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह घटना जिला मोगा के गांव कालेके की है। लभप्रीत कौर ने बताया कि उसकी शादी 10 साल पहले गांव कालेके में हुई थी। उसके दो भाई गांव घनिया में रहते थे, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। बड़े भाई जसजीत सिंह जस्सा की शादी 10 साल पहले गांव थमन्न वाला जिला मोगा निवासी गगनदीप कौर से हुई थी। उनके दो बच्चे एक 8 साल की बेटी और 4 साल का बेटा भी हैं।

पति-पत्नी के बीच विवाद होने पर गगनदीप कौर पिछले 2 साल से पति से अलग गांव थमन्न वाला में रह रही थी। करीब 15 दिन पहले लभप्रीत को पता चला कि गगनदीप अपने ससुराल गांव घनिया लौट आई है और वहीं अपने पति के साथ रह रही है। मंगलवार को लभप्रीत ने कई बार अपने भाई को फोन किया, लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया। जब लभप्रीत ने पड़ोसी से भाई के बारे में पूछा, तो उसने घर पर खून से सना शव देखा।

लभप्रीत ने आरोप लगाया कि गगनदीप के गांव महेश्ररी जिला मोगा निवासी करण गिल के साथ प्रेम संबंध थे। गगनदीप और करण ने मिलकर लभप्रीत के भाई की हत्या की है। पुलिस ने गगनदीप कौर और करण गिल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News