इन 5 विंडीज क्रिकेटरों की पत्नियां हैं बेहद खूबसूरत, नंबर 3 वाली रहती है चर्चा में
punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2024 - 04:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: क्रिकेट की पॉपुलैरिटी से हर कोई वाकिफ है। यह एक ऐसा खेल है जहां मैदान पर खिलाड़ियों के चौकों-छक्कों की बरसात देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। क्रिकेट में सिर्फ खिलाड़ी अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए ही नहीं बल्कि अपनी अद्भुत गेंदबाजी और फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं।
लेकिन अगर बात करें इन खिलाड़ियों की पत्नियों की तो वह भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींची रखती हैं। वहीं अगर बात करें तो टी20 में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर विंडीज क्रिकेटर्स की तो उनकी पत्निया भी पीछे नहीं है। तो आइए जानें उन 5 विंडीज क्रिकेटर्स की पत्नियों के बारे में जो बेहद खूबसूरत हैं। जबकि तीसरे नंबर वाली जोड़ी खूब चर्चा में रहती है।
1. जेन्ना अली
लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर किरोन पोलार्ड की पत्नी जेन्ना अली अपनी खूबसूरत अदाओं के चलते कई बार चर्चा में रही हैं। जेन्ना इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव रहती हैं, जहां वह आए दिन पोलार्ड के साथ रोमांटिक मूड में भी कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। यही कारण है कि जेन्ना के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 36 हजार से ज्यादा फोलोअर्स हैं। जेन्ना को कई बार IPL में भी पोलार्ड को चियर करते देखा गया है। पोलार्ड ने जेन्ना के साथ साल 2012 में शादी की थी। दोनों ने एक-दूसरे को 2005 से डेट करना शुरू किया था। पोलार्ड की पत्नी का स्पोर्ट्स से जुड़े बिजनेस में बड़ा नाम है जो खुद का ब्रांड चलाती हैं। वे अपने होमटाऊन में स्पोर्ट्स एसेसीरीज का ब्रांड चलाती है। ब्रांड का नाम केजे स्पोर्ट्स एंड एसेसीरीज है।
2. जैसिका
ये हैं धुरंधर कार्लोस ब्रेथवेट की पत्नी जैसिका। ब्रैथवेट ने साल 2016 टी20 विश्व कप फाइनल में लगातार 4 छक्के लगाकर विंडीज को चैंपियन बनाया था। उस समय ब्रेथवेट जैसिक का डेट करते थे, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं थी। ध्यान देने वाली बात यह है कि जैसिका सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 706 फोलोअर्स हैं, साथ ही उन्होंने अकाउंट प्राइवेट रखा हुआ है। जैसिका पेशे से फिजियोथैरेपिस्ट हैं। दोनों ने शादी करने से पहले पांच साल तक एक दूसरे को डेट किया था। फिर जून 2018 में इन दोनों ने शादी रचाई थी। अब जैसिका ने एक बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम डेन रोज ब्रैथवेट रखा है।
3. जेमिस लोरा
जब बात होती है दुनिया के किसी क्रिकेटर की सबसे हाॅट पत्नी का तो नाम आंद्रे रसेल का आता है। रसेल की पत्नी जेमिस लोरा को क्रिकेट जगत में सबसे हाॅट माना जाता है। लोरा पेशे से ही एक मशहूर माॅडल है। यह जोड़ी क्रिकेट जगत की सबसे चर्चित जोड़ी है। जब भी आंद्रे रसेल मैदान पर कहर भरपाते हैं तो फैंस उनकी पत्नी को ट्रेंड में लाने का माैका नहीं छोड़ते। लोरा ने हाल ही में ब्लैक बिकिनी पहनकर बीच के किनारे से एक हाॅट तस्वीर फैंस के साथ साझा की। लोरा इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव रहती हैं। उनके 3 लाख 62 हजार से ज्यादा फोलोअर्स हैं, जिनके लिए वह आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। दोनों ने साल 2014 में सगाई की थी और फिर 2016 में शादी के बंधन में बंध गए थे।
4. नताशा
'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल की पत्नी नताशा बेरिज भी अपनी हाॅट अदाओं के चलते फेमस हैं। नताशा के इंस्टाग्राम पर 35 हजार 600 से ज्यादा फोलोअर्स हैं। वह अपनी तस्वीरें इसपर शेयर करती रहती हैं। जिस तरह फैंस को गेल का हसी भरा चेहरा हर समय देखने को मिलता है उसी तरह नताशा भी हमेशा खुश ही नजर आती हैं। नताशा अपने घर में खूब पार्टियां करती हैं, जहां उनके कई दोस्त भी माैजूद रहते हैं। गेल ने नताशा के साथ साल 2009 में शादी की थी। नताशा भी किसी मॉडल से कम नहीं दिखतीं।
5. कैथी डेनियल
पूर्व कप्तान सैमी की पत्नी का नाम कैथी डेनियल है। कैथी एक मशहूर मॉडल रह चुकी हैं, जो अपनी खूबसूरती की वजह से अभी भी काफी लोकप्रिय हैं। वह 2007 में मिस अर्थ सेंट लूसिया रहीं। सैमी की कप्तानी में विंडीज ने 2012 और 2016 में टी20 विश्व कप जीता था। फिर सैमी का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन उनकी पत्नी ने उनका बखूबी साथ दिया है। साल 2008 में कैथी नेशनल कार्निवल क्वीन का खिताब भी जीता था, जिस कारण उन्हें क्वीन नाम से भी पुकारा जाने लगा।