भारत की बेटियों से पूरे देश को उम्मीद,  मैच से पहले कुछ यूं हौंसला बढ़ा रहे लाेग

Wednesday, Aug 04, 2021 - 08:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय महिला हॉकी टीम पहले ही इतिहास रच चुकी है और अब उसका लक्ष्य तोक्यो ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हराकर अपनी उपलब्धियों को चरम पर पहुंचाना होगा। भारत की इन बहादुर बेटियों को पूरे देश को उम्मीद है और लोग अपने अपने अंदाज में उनका हौंसला बढ़ा रहे हैं। 


भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए मुरादाबाद के स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों ने भारत का नक्शा बनाकर उस पर चक दे इंडिया लिखा। वहीं साेशल मीडिया पर भी लोग महिला खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ा रहे हैं। भारत की आत्मविश्वास से भरी 18 सदस्यीय महिला टीम ने सोमवार को तीन बार के चैंपियन आस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

भारतीय महिला हॉकी टीम का ओलंपिक में इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मास्को ओलंपिक 1980 में रहा था जब वह छह टीमों में चौथे स्थान पर रही थी। महिला हॉकी ने तब ओलंपिक में पदार्पण किया था और मैच राउंड रोबिन आधार पर खेले गये थे जिसमें शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में पहुंची थी। आज भारतीय महिलाएं उस उपलब्धि से आगे निकलकर पहली बार ओलंपिक फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेंगी।

vasudha

Advertising