इस गांव में एक हफ्ते पहले ही मना ली जाती है दीपावली

Saturday, Oct 22, 2016 - 08:36 PM (IST)

धमतरी: छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के नगर पंचायत भखारा से 10 किलोमीटर दूर ग्राम सेमरा सी में पूरे देश से एक सप्ताह पहले कल ही दीपावली मना ली जाएगी। ग्राम के लोगों ने बताया कि दीपावली के साथ होली, हरेली और पोला जैसे त्यौहार को निर्धारित पंचांग तिथि से सप्ताहभर पहले मनाने की परम्परा कई दशक से चली आ रही है। यहां के लोग अपने ग्राम देवता को प्रसन्न करने के लिए ऐसा करते हैं। 

दीपावली 30 अक्टूबर को है लेकिन सेमरा सी में 23 अक्टूबर (रविवार) को ग्रामवासी पूरे उत्साह और उमंग के साथ इसे मनाने की तैयारी कर चुके हैं। इस परंपरा की शुरुआत कब हुई, इसे ग्रामवासी आज भी स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। गांव के वरिष्ठ नागरिक अग्रहिज सिन्हा और कुछ अन्य के अनुसार सैकड़ों वर्ष पूर्व उनके गांव में कोई बुजुर्ग आए और यहीं बस गए। उनका नाम सिरदार था। गांव वालों को उनमें बहुत आस्था थी और उन्हें ग्राम देवता माना जाता है। मान्यता के अनुसार उनके ही कहने पर इन चार त्यौहारों को गांववालों ने निर्धारित तिथि से एक हफ्ता पहले मनाने की परम्परा शुरू कर दी।  
 

Advertising