‘मृत्यु के दो बड़े कारणों के लिए वायु प्रदूषण गंभीर खतरा’

punjabkesari.in Friday, Mar 11, 2016 - 06:42 PM (IST)

नई दिल्ली : वायु प्रदूषण से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी खतरों को रेखांकित करते हुए सरकार ने आज कहा कि देश में मृत्यु के दो बड़े कारणों में यह एक गंभीर खतरा है। स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि ‘डब्ल्यूएचआे 2012’ के अनुसार भारत में मृत्यु के दो बड़े कारणों में दिल की बीमारियां और सांस संबंधी बीमारियां हैं। इन दोनों ही समस्याआें के लिए वायु प्रदूषण बड़ा कारक है। 
 
उन्होंने कहा कि जल और मृदा प्रदूषण से डायरिया, टायफॉइड, हैजा, गैस संबंधी समस्या, कृमि संक्रमण, हेपेटाइटिस आदि रोग होने का खतरा होता है। नड्डा ने कहा कि सरकार ने प्रदूषण से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए कई कदम उठाए हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News