हो जाइए अलर्ट! देश में दस्तक दे चुकी है कोरोना की तीसरी लहर, टॉप वैज्ञानिक का दावा

Tuesday, Jul 13, 2021 - 01:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में अभी कोरोना वायरस की दूसरी लहर पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। इसी बीच कोरोना की तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञ और वैज्ञानिक अलर्ट कर रहे हैं। इसी बीच लोगों के जेहन में सवाल है कि क्या देश में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है? हैदराबाद के टॉप वैज्ञानिक ने इसका जवाब ‘हां’ में दिया है। उन्होंने दावा किया है कि अनुमान है कि 4 जुलाई को ही तीसरी लहर आ चुकी है। जाने-माने भौतिक विज्ञानी डा. विपिन श्रीवास्तव पिछले 15 महीनों से संक्रमण के आंकड़ों और मृत्यु दर का विश्लेषण करते रहे हैं।

 

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस-चांसलर रहे श्रीवास्तव ने बताया कि 4 जुलाई से कोरोना संक्रमण के नए मामले और मौतें इशारा करती हैं कि देश में तीसरी लहर आ चुकी है। यह ट्रैंड फरवरी 2021 के पहले हफ्ते जैसा है जब देश में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दी थी। यह अप्रैल में चरम पर पहुंच गई थी। श्रीवास्तव ने आगाह किया कि अगर लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल नहीं माने तो तीसरी लहर रफ्तार पकड़ सकती है।

Seema Sharma

Advertising