तूफान फनी का असर, दूरसंचार विभाग ने की टेलीकॉम कंपनियों के साथ समीक्षा

Friday, May 03, 2019 - 10:05 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार विभाग ने चक्रवात फोनी से प्रभावित इलाकों में भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, रिलायंस जियो और बीएसएनएल सहित चारों दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की नेटवर्क की स्थिति की शुक्रवार को समीक्षा की है।

आंध्र प्रदेश में सेवाओं के शनिवार सुबह तक पूरी तरह शुरू हो जाने की उम्मीद हैं वहीं ओडिशा के पुरी और भुवनेश्वर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए काम शुरू हो चुका है। इन राज्यों में नेटवर्क को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है।

सूत्रों ने बताया कि निशुल्क एसएमएस की सेवा शुरू कर दी गयी है। वहीं एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, रिलायंस जियो एवं बीएसएनएल के बीच निशुल्क इंटरकनेक्ट किया गया है ताकि जो भी नेटवर्क उपलब्ध हो, उससे फोन लगे। उसने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 1938 को सक्रिय कर दिया गया है और पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

 

Yaspal

Advertising