मध्यप्रदेश: पत्नी का खुले में शाैच जाना शिक्षक को पड़ा भारी, निलंबित

Wednesday, Sep 13, 2017 - 07:43 PM (IST)

अशोकनगर: मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में शौचालय का उपयोग न करना दो शिक्षकों को भारी पड़ गया। खुले में शौच जाने वाले शासकीय कर्मचारी एवं उसके परिजन द्वारा शासन के आदेश की अवहेलना मानते हुये जिले के दो शिक्षकों 2 तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिले के ग्राम रावंसर में पदस्थ सहायक अध्यापक प्रकाश प्रजापति के घर में शौचालय होने के बाबजूद उसका उपयोग नहीं किया। 

जिले के दो शिक्षक निलंबित  
उनकी पत्नी के खुले में शौच जाना शासकीय कर्मचारी के परिजन द्वारा शासन के आदेश की अवहेलना मानते हुए प्रजापति को निलबिंत कर दिया गया। निलंबन की अवधि में प्रजापति का मुख्यालय जनपद शिक्षा केंद्र अशोकनगर रखा गया है। दूसरे मामले में ग्राम बुढेरा में पदस्थ सहायक शिक्षक महेन्द्र सिंह यादव भी अपने ग्राम सिलपटी मे खुले में शौच के लिये जाते हुये पाया गया जबकि इनके घर में शौचालय होने के बाबजूद वह इसका उपयोग नहीं कर रहे थे। दोनों शिक्षक शासकीय कर्मचारी होने के बाद भी स्वच्छ भारत मिशन अभियान का उल्लंघन मानते हुये जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य नारायण मिश्रा ने इसे कदाचरण की श्रेणी में मानते हुये दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

Advertising