ड्रग्स मामले में आरोपी की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 11:47 PM (IST)

नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि नशीले पदार्थों के व्यावसायिक मात्रा के कारोबार से जुड़े एक आरोपी को तब तक जमानत पर रिहा नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि अदालत इस बात से संतुष्ट न हो जाए कि इस बात के उचित आधार मौजूद हैं कि संबंधित व्यक्ति दोषी नहीं है और उसके अपराध करने की संभावना नहीं है।
न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमण्यन और न्यायमूर्ति पंकज मिथल की पीठ ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश को रद्द करते हुए यह टिप्पणी की, जिसमें उसने स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) कानून के तहत आरोपी व्यक्ति को जमानत पर रिहा कर दिया था।
शीर्ष अदालत ने कहा कि आरोपी के पास से बरामद गांजे की मात्रा व्यावसायिक मात्रा की है और उच्च न्यायालय ने ऐसा कोई निष्कर्ष दर्ज नहीं किया है कि वह प्रथम दृष्टया कथित अपराध का दोषी नहीं है या जब उसे जमानत पर रिहा कर दिया जाएगा तो उसके ऐसा अपराध करने की संभावना नहीं है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका, चीन के व्यापार मंत्रियों ने एक-दूसरे के प्रतिबंधों पर चिंता जताई

जंगली जानवर बना हादसे का कारण, मोटरसाइकिल जल कर हुआ राख

Nirjala Ekadashi के दिन करें ये काम, बिना व्रत रखे ही बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा

मोदी, बाइडेन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन'' पर केंद्रित रहेगी वार्ता