वाह रे बिहार बोर्ड! परीक्षा ना देने वाले छात्र का रिजल्ट कर दिया पेंडिंग

Sunday, Dec 17, 2017 - 01:23 PM (IST)

पटनाः बिहार बोर्ड अकसर अपने कारनामों को लेकर चर्चा में बना रहता है। ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है जिसमें बोर्ड द्वारा ऐसे छात्र का नतीजा पेंडिंग कर दिया गया जिसने कोई परीक्षा दी ही नहीं। 

जानकारी के अनुसार, यह मामला राजधानी पटना के सर जीडी पाटिलपुत्र उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। छात्र विकास कुमार ने बोर्ड की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन तो करवाया था लेकिन उसने कोई परीक्षा नहीं दी। 

इसके बावजूद बोर्ड ने उस छात्र के स्कूल से प्रेक्टिकल परीक्षा के अंक मांगे जिस पर स्कूल प्रशासन हैरान हो गया। प्रशासन का कहना है कि जब छात्र ने कोई परीक्षा ही नहीं दी तो उसका रिजल्ट पेंडिंग कैसे किया जा सकता है।

बोर्ड के इस कारनामे पर स्कूल प्रशासन का कहना है कि ऐसे मामलों के चलते स्कूल की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो जाते हैं। 

Advertising