दिल को छू लेगी इस दुल्हन की शादी की कहानी

Wednesday, Feb 06, 2019 - 06:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दुनियाभर में शादी की न जाने कितनी परम्परा और रस्में निभाई जाती है। हर धर्म और हर समाज का अपना अपना रिवाज़ होता है। इन रस्मों से गुजरने के बाद ही विवाह संपूर्ण होता है लेकिन कोलकाता में एक ऐसी शादी देखने को मिली जहां पुराने रीति रिवाजों को तोड़ते हुए एक पुरूष ने नहीं 4 महिला पंडित ने शादी को संपन्न किया। 


इस शादी में दिलचस्प यह था कि दुल्हन के पिता ने अपनी बेटी का कन्यादान करने से ही इनकार कर दिया। पिता ने कहा कि उसकी बेटी कोई संपत्ति नहीं है कि वे इसे किसी को उपहार के तौर पर सौंप दें। उनकी यह बात सुन वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। यही नहीं इस समारोह में दुल्‍हन का परिचय मां की बेटी के तौर पर करवाया गया। 

शादी समारोह में शामिल होने आई स्‍म‍िता घोष ने एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं महिला पंडित के द्वारा कराई जा रही एक शादी में शामिल हुई हूं। यहां पर दुल्हन के पिता ने स्पीच देते हुए कहा कि मेरी बेटी कोई संपत्ति नहीं है कि उसे मैं किसी को उपहार में दे दूं। वहीं लोग ​पिता के इस कदम से काफी प्रभावित हुए हैं। 
 

vasudha

Advertising