दिल्ली-NCR के हालात आज भी खराब, हवा में जहर घोल रहा प्रदूषण

Tuesday, Nov 19, 2019 - 12:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम का सामान्य तापमान है। सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता ‘खराब' की श्रेणी में रही। मौसम विभाग ने दिन में मुख्य रूप से आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। 

विभाग के अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस पास रह सकता है। सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर सापेक्ष आर्द्रता 67 फीसदी दर्ज की गई। वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 202 था जो ‘खराब' की श्रेणी में आता है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषण स्तर वीरवार को एक बार फिर से ‘गंभीर' श्रेणी में पहुंच सकता है क्योंकि अगले दो-तीन दिनों में हवा की गति कम रहेगी। 

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को हल्की से मध्यम धुंध छायी रहेगी और यह सप्ताहांत तक जारी रहेगी। बता दें कि सोमवार को सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 371 तक रहा, लेकिन बाद में गिरा और औसतन 214 दर्ज किया गया। रविवार रात में भी प्रदूषण स्तर कम रहा और एक्यूआई गिरकर 198 पहुंच गया जो कि ‘मध्यम’ श्रेणी में था। 

विशेषज्ञों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषक कणों के बिखराव में मदद मिली थी। फिलहाल दिल्ली के सभी स्कूल जहां खुल गए हैं वहीं नॉन पीएनजी उद्योगों को उपायों के साथ खोल दिया गया है और एनसीआर में भी कारखानों को खोला जा चुका हैं। 

vasudha

Advertising