पथराव में जवान की मौत पर विपक्ष की चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण : भाजपा

Saturday, Oct 27, 2018 - 09:00 PM (IST)

जम्मू : भाजपा ने पथराव में एक जवान की मौत पर विपक्षी पार्टियों की ‘चुप्पी‘ पर शनिवार को सवाल करते हुए कहा कि पथराव करने वालों के साथ आतंकवादियों की तरह बर्ताव करना चाहिए। युवकों के पथराव में 22 वर्षीय सिपाही राजेंद्र सिंह के सिर में चोट आई थी। शुक्रवार को श्रीनगर के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने सैनिक की मौत पर चिंता जताते हुए कहा, ‘इस तरह की अमानवीय घटनाओं पर विपक्षी पार्टियों की मुकम्मल चुप्पी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और हर को इसकी निंदा करनी चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘यह अजीब बात है कि देश के खिलाफ युद्ध करने वालों और हत्याएं करने के लिए हथियार रखने वालों, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों और राज्य की शांति को बाधित करने वालों को मार गिराए जाने पर इन विपक्षी पार्टियों में निंदा करने की होड़ रहती है लेकिन ऐसी घटनाओं को खारिज करने और इनके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ बोलने की उनमें हिम्मत नहीं है।’  खन्ना ने कहा कि हिंसक घटनाओं में युवकों की संलिप्तता और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होना समाज के लिए अच्छा नहीं है और यह राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों की कर्तव्य है कि वे गुमराह युवकों को हिंसा का रास्ता छोडऩे के लिए समझाएं जो उनका करियर बर्बाद कर रहा है।

भाजपा नेता ने कहा कि सेना की वर्दी पहने व्यक्ति भी इंसान हैं और सम्मान के हकदार हैं। घटना की निंदा करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा, ‘पथराव करने वाले आतंकवादियों के हमदर्द हैं और जो कोई भी आतंकवादियों का समर्थन करता है या उनके लिए काम करता है वह आतंकवादी है। वे मासूम बच्चा नहीं हैं।’ उन्होंने कहा कि जब भी अभियान के दौरान किसी आतंकवादी को घेरा जाता है तो पथराव करने वाले सुरक्षा बलों पर हमला करते हैं। रैना ने पार्टी मुख्यालय में एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा, ‘वे पाकिस्तान के कहने पर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। जिस तरह से आतंकवादियों को चुनिंदा तौर पर खत्म किया जा रहा है, इसी तरह से उनके साथ सलूक किया जाना चाहिए।’

shukdev

Advertising