बिहार पुलिस का कारनामा, लावारिस लाश को नदी में फेंका

Saturday, Sep 02, 2017 - 11:18 AM (IST)

पटनाः बिहार पुलिस आए दिन अपने कारनामों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। बिहार के दरभंगा जिले में पुलिस प्रशासन की शर्मनाक हरकत सामने आई है। बिहार पुलिस के सिपाही ने रेलवे स्टेशन से मिली लावारिस लाश को नदी में फेंक दिया। GRP के सिपाही ने रेलवे द्वारा मिले अंतिम संस्कार के 1500 रुपये बचाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक व्यक्ति ने बिहार पुलिस की इस हरकत को फोन में वीडियो बनाकर कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पूरी घटना को रिकॉर्ड करने के बाद उस व्यक्ति ने पुलिस वाले से सवाल किया कि आखिर उसने लाश को नदी में क्यूं फेंक दिया। जवाब में पुलिस वाले ने कहा कि लाश लावारिस थी इसलिए नदी में फेंक दी।

वीडियो के वायरल होने के बाद इसकी जानकारी रेलवे के एसपी को मिली जिन्होंने तुरंत इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए। जांच के बाद मामले की पुष्टि होने पर आरोपी पुलिस वाले अवधेश मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया।  

Advertising