कोरोना की दूसरी लहर का कहर- 24 घंटे में आए 3.79 लाख से ज्यादा नए केस, 3645 लोगों की मौत

Thursday, Apr 29, 2021 - 10:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना की दूसरी लहर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 3.79 नए केस सामने आए हैं। वहीं 24 घंटे में 3645 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में 3,79,257 नए केस आए हैं जिससे देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,83,76,524 तक पहुंच गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा भी 2,04,832 तक पहुंच गया है। कोरोना कहर के बीच राहत की खबर है कि 1,50,86,878 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

 

वहीं देश में कोरोना के 30,84,814 एक्टिव केस है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 15,00,20,648 वैक्सीनेशन हो चुका है। देश में दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब और उत्तर प्रदेश में काफी खराब हालात हैं। कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू, लॉकडाउन और अन्य कई सख्त पाबंदियों के बावजूद भी कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस बार कोरोना ज्यादा कहर बरपा रहा है। कई अस्पताल जहां ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं तो वहीं कई अस्पतालों में बेड नहीं हैं।

Seema Sharma

Advertising