आप दस अप्रैल से शुरू करेगी दूसरे चरण का प्रचार अभियान

Monday, Apr 08, 2019 - 10:17 PM (IST)

नई दिल्लीः आप लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में दूसरे चरण का प्रचार अभियान दस अप्रैल से शुरु करेगी। आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने सोमवार को बताया कि इस चरण में पार्टी जनसंपर्क अभियान चला कर दिल्ली के लगभग 35 लाख मतदाताओं से पांच बिंदुओं पर चर्चा करेगी।

राय ने कहा कि पहले चरण के अभियान में आप ने दिल्ली की जनता के बीच पूर्ण राज्य के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश किया। इसमें आप संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने जनसभायें कर हिस्सा लिया।

राय ने बताया कि दिल्ली में एक बड़ी संख्या में लोग कामकाजी लोग हैं जो जनसभाओं में शामिल नहीं हो पाते हैं। इन लोगों तक पहुंचने के लिये आप दस अप्रैल से जनसंपर्क अभियान शुरु करेगी। इसमें पिछले चार साल में आप के जनहित के कामों और केंद्र की मोदी सरकार के चार साल के कामों से दिल्ली सरकार और दिल्ली वालों को हुई परेशानी तथा पूर्ण राज्य को ही इस समस्या के समाधान के मुद्दों से अवगत करायेगी।     

 

Pardeep

Advertising