भीषण गर्मी ने बढ़ाई सरकार की चिंता, अलर्ट जारी कर सुझाए लू से बचने के उपाय

Monday, May 02, 2022 - 11:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अप्रैल का महीना खत्म होने के साथ ही तापमान में भी बढ़ौतरी देखी जा रही है। इस साल अप्रैल में ही लोगों का सामना भीषण गर्मी से हो चुका है। मई और जून में लोगों की परेशानी गर्मी के कारण और अधिक बढ़ सकती है। केंद्र सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए राज्यों को पत्र लिखकर कुछ दिशा-निर्देश जारी किए। देश भर में बढ़ते तापमान और ‘लू’ ने सरकार की चिंताएं भी बढ़ा दीं। स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश भी दिया गया। भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को एक पत्र लिखा। इस लैटर में उन्होंने कई जरूरी बातों का जिक्र किया।

 

लैटर में भीषण गर्मी से बचने के उपाय सुझाए गए। केंद्र सरकार ने राज्यों को गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए जरूरी मैडीकल सुविधाओं को अपडेट रखने के लिए कहा। गर्मी से संबंधित बीमारियों को लेकर जिला स्तर पर योजनाएं चलाने की बात कही गई। लैटर में लिखा गया कि राज्यों को गर्मी की बीमारी की जल्द पहचान और प्रबंधन के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को संवेदनशील बनाना चाहिए। स्वास्थ्य विशेषज्ञों को आई.वी. की उपलब्धता की तैयारी और समीक्षा करनी चाहिए। तरल पदार्थ, आइस पैक, ORS और सभी आवश्यक दवाओं को उपलब्ध कराना चाहिए। पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता पर फोकस रखना चाहिए। 

 

इन बातों का रखें ध्यान

  • तेज धूप में अगर जरूरी काम न हो तो घर से बाहर निकलने की कोशिश मत करें
  • घर से बाहर निकलते समय पानी की बोतल साथ लेकर जाएं।
  • अपने शरीर पर हल्का कपड़ा पहनें
  • सिर को कपड़े से ढक लें 
  • छाता या टोपी का उपयोग करें
  • धूप में बाहर जाते समय जूता या चप्पल पहन लें।

Seema Sharma

Advertising