बैंकों पर है साइबर हमला होने का खतरा: RBI डिप्टी गवर्नर

Friday, Jul 29, 2016 - 08:30 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्र्व बैंक(आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर आर. गांधी ने शुक्रवार को कहा कि हाल ही में एक सरकारी बैंक के विदेशी खाते पर किए गए साइबर हमले को देखते हुए संवेदनशील धन भेजने वाली सेवाओं पर निगरानी रखे जाने की जरूरत है। पिछले हते यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सूचना दी थी कि उसने उसके अमेरिकी डॉलर वाले नोस्त्रो खाते पर किए गए साइबर हमले केा विफल कर दिया है।
 
यह उसका विदेशी खाता है और इस हमले में उसे कोई वित्तीय हानि नहीं हुई है। गांधी ने यहां ‘साइबर एवं नेटवर्क सुरक्षा’ पर वार्षिक समेलन में कहा कि हाल ही में हमारे एक बैंक पर हुए साइबर हमले के बारे में आपका ध्यान दोबारा दिलाना चाहता हूं। हालांकि हाल के हमले में कोई मौद्रिक नुकसान नहीं हुआ। इसलिए हमें रेमिटेंस जैसी संवेदनशील सेवाओं की निगरानी करने की जरूरत है। उन्होंने बैंकों को एेसी घटनाओं को समय से पकडऩे की जरूरत पर बल दिया।
Advertising