लालू की सजा से पहले बिहार की सियासत में जारी बयानबाजी का दौर

Thursday, Jan 04, 2018 - 01:07 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सजा का ऐलान गुरुवार को होगा। इस मामले को लेकर बिहार की सियासत में बयानबाजी का दौर जारी है।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि पार्टी को कोर्ट पर पूरा भरोसा है। देश की लाखों, करोड़ों लोगों की दुआएं लालू प्रसाद यादव के साथ हैं और भगवान का आर्शीवाद भी लालू के साथ हैं। उन्हें उम्मीद है कि लालू बहुत जल्द जेल से बाहर आकर पार्टी की बागडोर संभालेंगे। 

वहीं दूसरी तरफ पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि राजद के लोग इस तरह बयानबाजी कर रहें हैं कि जैसे लालू नमक सत्याग्रह के चलते जेल गए हैंं। उन्होंने कहा कि राजद की बयानबाजी बेबुनियाद है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजद नेता रघुवंश प्रसाद और राजद प्रवक्ता मनोज झा के खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी करने पर पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि जब कोर्ट द्वारा इन नेताओं को सजा सुनाई जाएगी तब सबकी बोलती बंद हो जाएगी।

Advertising