इस बार थोड़ी देरी से आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे, ये है कारण

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2019 - 12:26 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के संपन्न होने में अब बस दो चरण रह गए हैं। 19 मई को आखिरी और सातवें चरण के साथ लोकसभा चुनाव का शोर थम जाएगा और उसके बाद 23 मई को चुनाव आयोग नतीजे घोषित करेगा लेकिन इस बार रिजल्ट के लिए थोड़ा ज्यादा ही इंतजार करना पड़ सकता है। उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में बताया कि लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के जो नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे उनमें थोड़ा ज्यादा वक्त लग सकता है।

इसकी बड़ी वजह ये है कि ईवीएम के वोटों से वीवीपैट का मिलान किया जाना है, जिसमें थोड़ा ज्यादा वक्त लगेगा। सुदीप जैन ने बताया कि इस बार फाइनल चुनावी नतीजों में 4 से 5 घंटे की देरी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि इस बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 5 वीवीपैट का ईवीएम से मिलान होगा। पहले सिर्फ एक वीवीपैट का मिलान होता था। हालांकि विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में 50 वीवीपैट के मिलान की मांग की थी जिसे नामंजूर कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News