पीएम मोदी धनतेरस के दिन आवास योजना के 4.5 लाख लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेशम'' में भाग लेंगे, पीएमओ ने दी जानकारी

Wednesday, Oct 19, 2022 - 07:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के 4.5 लाख लाभार्थियों के लिए आयोजित ‘‘गृह प्रवेशम'' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा, ‘‘धनतेरस के मौके पर 22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश के सतना में पीएमएवाई-जी के 4.51 लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेशम में भाग लेंगे।
 

प्रधानमंत्री इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।'' बयान में कहा गया कि इस योजना के तहत मध्य प्रदेश में 35,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 29 लाख आवास निर्मित किए गए है। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री का लगातार प्रयास रहा है कि देश के प्रत्येक नागरिक को बुनियादी सुविधाओं से युक्त एक अपना मकान मिले।

शनिवार को होने वाला कार्यक्रम इसी दिशा में एक और कदम है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश में अभी तक 38 लाख आवासों के निर्माण को मंजूरी दी गई है और इनमें 29 लाख मकानों के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। 

 

 

rajesh kumar

Advertising