‘लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री भी मोदी के भक्त’… CM शिंदे ने बताया कौन-कौन है फैन
punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 10:32 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को कहा कि लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री ने उनसे कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रशंसक हैं।
शिंदे ने हाल में मंच पर मोदी की उपस्थिति में मुंबई में एक कार्यक्रम में दावोस में यूरोपीय देश के नेता के साथ हुई अपनी मुलाकात को याद किया। बुधवार को दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक से लौटे शिंदे ने उस कार्यक्रम में यह बात कही जिसमें मोदी ने 38,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था।
शिंदे ने कहा, ‘‘लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री ने मुझे बताया कि उन्होंने मोदी के साथ एक फोटो क्लिक की थी और मुझे इसे दिखाने के लिए कहा था।'' उन्होंने कहा, “उन्होंने मुझे बताया कि वह मोदी भक्त हैं। मोदी जी न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में लोकप्रिय हैं।''