डिजिटल भुगतान की लोकप्रियता बढ़ी, दो दशक में पहली बार दिवाली के दौरान नकदी घटी

Thursday, Nov 03, 2022 - 07:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इस साल दिवाली वाले सप्ताह में प्रणाली में नकदी या मुद्रा (सीआईसी) में 7,600 करोड़ रुपये की कमी हुई। दो दशक में पहली बार ऐसा हुआ है। एक रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई। प्रणाली में चल रही मुद्रा में बैंक नोट और सिक्के आते हैं। एसबीआई के अर्थशास्त्रियों की रिपोर्ट में कहा गया है कि लोगों के बीच डिजिटल भुगतान के लोकप्रिय होने के कारण ऐसा हुआ।

रिपोर्ट में साथ ही कहा गया कि भारतीय अर्थव्यवस्था इस समय एक संरचनात्मक बदलाव के दौर से गुजर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2009 में दिवाली वाले सप्ताह में प्रणाली में नकदी में 950 करोड़ रुपये की मामूली गिरावट हुई थी, लेकिन ऐसा वैश्विक वित्तीय संकट के बीच आर्थिक मंदी के कारण हुआ था।

अर्थशास्त्रियों ने कहा, ‘‘तकनीकी नवाचारों ने भारतीय भुगतान प्रणाली को बदल दिया है। भारतीय अर्थव्यवस्था अब नकदी आधारित नहीं है, बल्कि स्मार्टफोन आधारित भुगतान में बदल गई है।'' उन्होंने कहा कि प्रणाली में नकदी घटना बैंकों के लिए फायदेमंद है।

rajesh kumar

Advertising