भारत में 3.34% घटी महंगाई, सरकार और RBI की नीतियों ने महंगाई को 6 साल के निचले स्तर पर लाया

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 08:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारत में महंगाई की दर अब 6 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, 2025 के वित्तीय वर्ष में रिटेल महंगाई 3.34 प्रतिशत रही है। मंत्रालय ने इसका श्रेय भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति और सरकार द्वारा खाद्य वस्तुओं की मांग को पूरा करने के प्रयासों को दिया है।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि महंगाई 2018-19 के बाद से सबसे कम है। देश ने न केवल आर्थिक स्थिरता को बनाए रखा है, बल्कि सतत विकास को भी सुनिश्चित किया है, जिसके कारण महंगाई पर काबू पाया गया है। खाद्य कीमतों में गिरावट और उच्च आधार प्रभाव की वजह से मार्च में सीपीआई (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) आधारित रिटेल महंगाई 3.34 प्रतिशत पर आ गई, जो फरवरी में 3.61 प्रतिशत थी और मार्च 2024 में 4.85 प्रतिशत थी।

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने हाल ही में कहा था कि महंगाई में गिरावट का रुझान जारी है और खाद्य कीमतों में कमी इसका मुख्य कारण है। उन्होंने यह भी कहा कि वित्त वर्ष 2026 में महंगाई और कम होने की उम्मीद है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि आरबीआई की नीतियों के कारण दाम स्थिर रहे और सरकार ने खाद्य वस्तुओं की मांग को पूरा करने के लिए जरूरी कदम उठाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News