सड़क पर थूकना पड़ा महंगा, पुलिस ने युवक के कपड़े उतरवाकर साफ कराई सड़क

Thursday, Apr 30, 2020 - 08:28 PM (IST)

कोलकाताः एक ओर जहां पूरा देश कोरोना वायरस महामारी के संकट से जुझ रहा है। सरकार लगातार लोगों को कोरोना से बचने के लिए दिशा निर्देश जारी कर रही है, इसके बावजूद कई लोग  ऐसे हैं, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सजा देने के लिए अब पुलिस सजा भी दे रही है। दरअसल, दक्षिण 24 परगना में सड़क पर पान की पीक थूकने के अपराध में पुलिस ने एक युवक के कपड़े उतरवाए और फिर उसी से सड़क साफ करवाई।

दक्षिण 24 परगना के कैनिंग में युवक ने बीच सड़क पर पान की पीक थूक दी। ये बात ट्रैफिक पुलिस की नजर में आ गई और ट्रैफिक पुलिस ने उसी समय युवक को पकड़कर उससे थूक साफ करने को कहा। पुलिस ने उसी की शर्ट से थूक को साफ करने के लिए कहा

बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने सड़क पर थूकने को लेकर पाबंदी लगाई है और अगर ऐसा कोई करता है तो उसके लिए सजा का भी ऐलान किया है। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

Yaspal

Advertising