पश्चिम बंगाल में बंद हुई PMJAY योजना, 30 राज्यों में है संचालित

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 07:07 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) देश के 30 राज्यों में कार्यान्वित है और पश्चिम बंगाल सरकार ने इसे लागू करना बंद कर दिया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने मंगलवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया ‘‘ एबी-पीएमजेएवाई के कार्यान्वयन के लिए 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। केवल दिल्ली, ओडिशा और तेलंगाना ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि फिलहाल यह योजना 30 राज्यों में कार्यान्वित है। पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार ने योजना का कार्यान्वयन बंद कर दिया है। उन्होंने बताया कि राज्यों ने योजना का कार्यान्व्यन न करने का कोई विशेष कारण नहीं बताया है।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत, 11 जुलाई 2019 तक 15,965 अस्पतालों को पैनल में शामिल किया गया है। इनमें से 7997 निजी अस्पताल हैं और 7968 सार्वजनिक अस्पताल हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News