पायलटों ने एयर इंडिया को दी चेतावनी, भत्ता नहीं मिला तो छोड़ देंगे विमान उड़ाना

Friday, Aug 17, 2018 - 07:22 PM (IST)

नई दिल्लीः एयर इंडिया के पायलटों ने आज कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके भत्तों का भुगतान नहीं किया जाता है तो वे विमान उड़ाना बंद कर देंगे। एयरलाइन ने मंगलवार को जुलाई बेसिक सैलरी दी है। पायलट की बेसिक सैलरी कुल सैलरी का 30 फीसदी है। क्योंकि एक बड़ा हिस्सा उड़ान भत्ता होता है।

इंडियन कमर्शल पायलट्स एसोशिएशन द्वारा प्रबंधन को भेजे गए पत्र में कहा है कि एयर इंडिया के सभी कर्मचारियों को 14 अगस्त को सैलरी दे दी गई है। हमारी सैलरी का बड़ा हिस्सा उड़ान भत्ता है जो हमें नहीं दिया जाता है। हमने पहले भी सैलरी देर से मिलने और उड़ान भत्ते के वेतन में शामिल करने की मांग की थी। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम कंपनी के लिए काम नहीं कर पाएंगे।

पत्र में कहा गया है कि हम प्रबंधन की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया की अपेक्षा करते हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो पायलट अपना कामन हीं कर पाएंगे और इसका जिम्मेदार सिर्फ प्रबंधन होगा।  

Yaspal

Advertising