Weather Update: IMD ने जारी किया आंधी-बारिश का अलर्ट, अब 12 मई के बाद फिर से आएगी गर्मी

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 04:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में आने वाले दिनों में आंधी व बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
PunjabKesari
आईएमडी के जयपुर केंद्र के अनुसार राज्य के दक्षिणी, पूर्वी तथा पश्चिमी भागों में आगामी तीन-चार दिन मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश तथा 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से आंधी की संभावना है। इसके अलावा, 12 और 13 मई से आंधी-बारिश का दौर शांत होने तथा तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। राज्य में आगामी पांच से छह दिन भीषण गर्मी की संभावना नहीं है।
PunjabKesari
इसके अनुसार आज बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ परिसंचरण तंत्र के रूप में मध्यप्रदेश के पश्चिमी भागों व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। आईएमडी ने बताया कि इसके प्रभाव से आज उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में तेज मेघ गर्जन होने, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने व कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसने बताया कि आज जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश व मेघ गर्जन की संभावना है।

ये भी पढ़ें...
- 'युद्ध कोई समाधान नहीं... ', राज ठाकरे बोले- आतंकवादियों को खोज कर उनका नेटवर्क खत्म करें

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को कहा कि युद्ध आतंकवाद की समस्या का समाधान नहीं है और सरकार को आतंकवादियों को खोज कर, उनके नेटवर्क को खत्म करना चाहिए तथा आतंकी हमलों के दोषियों को पकड़ने को प्राथमिकता देनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News