इलाज करवाने गए दिव्यांग मरीज को डॉक्टर ने धक्का मारकर निकाला बाहर

Friday, May 25, 2018 - 03:01 PM (IST)

शहडोल: जिला अस्पताल में एक नाबालिग दिव्यांग मरीज के साथ डॉक्टरों का अमानवीय व्यवहार सामने आया है। अब्दुल्ला नाम का एक दिव्यांग मरीज अपने पिता के साथ जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए आया हुआ था। डॉक्टरों ने बच्चे को इलाज के लिए इंतजार करने को कहा लेकिन जब पिता ने बच्चे के इलाज के लिए जल्दी की, तो डॉक्टरों ने इलाज से मना कर दिया। दिव्यांग के पिता ने काफी देर तक डॉक्टर से इलाज के लिए मिन्नते की, लेकिन डॉक्टर हर्ष श्रीवास्तव ने इलाज करने के बजाय बुखार से पीड़ित दिव्यांग को धक्का मारकर बाहर निकाल दिया। जिसके बाद दिव्यांग बच्चा और उसके पिता डॉक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने पहुंचे, तो जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सहित करीब दर्जनभर डॉक्टर थाने में अपना पक्ष रखने के लिए पहुंच गए और पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज ना करने का दबाव बनाने लगे। इसके बाद थाना प्रभारी विकास ने दिव्यांग मरीज का उपचार करवाया है।

rehan

Advertising